Monday, 31 March 2025

मुख्यमंत्री शर्मा की घोषणा, गरीबों को मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली, दिव्यांगों को 1800+ इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, और अंत्योदय योजनाओं दी सौगात


मुख्यमंत्री शर्मा की घोषणा, गरीबों को मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली, दिव्यांगों को 1800+ इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, और अंत्योदय योजनाओं दी सौगात

भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अपने गृह जिले भरतपुर के परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में कई बड़ी घोषणाएं करते हुए गरीबों, श्रमिकों और दिव्यांगजनों को राहत देने वाले फैसलों का ऐलान किया। कार्यक्रम की मुख्य घोषणा रही "पीएम सूर्यघर योजना" के तहत गरीब परिवारों को हर माह 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने का संकल्प।

मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए ‘समान अवसर नीति’ का भी विमोचन किया और कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य की सभी 200 विधानसभाओं में विधायक सुनवाई केंद्रों की स्थापना के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए।

दिव्यांगों के लिए बड़ी राहत: समारोह के दौरान 1,800 से अधिक दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर वितरित की गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक साधन नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों से संवाद कर उनकी ज़रूरतों को समझा गया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया।

श्रमिकों, गरीबों और दस्तकारों को मिली सौगात:

मुख्यमंत्री शर्मा ने 72,000 निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से करोड़ों रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर की।

3,000 पात्र लोगों को आवासीय पट्टे दिए गए

311 लाभार्थियों को डेयरी बूथ का आवंटन

मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को आधुनिक मशीनें वितरित की गईं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

क्षेत्रीय विकास के लिए 300 करोड़: डांग, मगरा और मेवात जैसे पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने लगभग 300 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस राशि से सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला: सीएम शर्मा ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हम ट्विटर पर कम और काम पर ज्यादा ध्यान देते हैं। पेपर लीक होते रहे और आप होटलों में सोते रहे। अब देखो, पेपर लीक कराने वाले गिरफ्तार हो रहे हैं और ये गिरफ्तारियां रुकने वाली नहीं हैं।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान स्थापना दिवस को भारतीय नववर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के साथ मनाने का निर्णय राज्य की सांस्कृतिक गरिमा को नई ऊंचाई देगा।

Previous
Next

Related Posts