भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अपने गृह जिले भरतपुर के परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में कई बड़ी घोषणाएं करते हुए गरीबों, श्रमिकों और दिव्यांगजनों को राहत देने वाले फैसलों का ऐलान किया। कार्यक्रम की मुख्य घोषणा रही "पीएम सूर्यघर योजना" के तहत गरीब परिवारों को हर माह 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने का संकल्प।
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए ‘समान अवसर नीति’ का भी विमोचन किया और कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य की सभी 200 विधानसभाओं में विधायक सुनवाई केंद्रों की स्थापना के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने 72,000 निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से करोड़ों रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर की।
3,000 पात्र लोगों को आवासीय पट्टे दिए गए
311 लाभार्थियों को डेयरी बूथ का आवंटन
मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को आधुनिक मशीनें वितरित की गईं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
क्षेत्रीय विकास के लिए 300 करोड़: डांग, मगरा और मेवात जैसे पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने लगभग 300 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस राशि से सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान स्थापना दिवस को भारतीय नववर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के साथ मनाने का निर्णय राज्य की सांस्कृतिक गरिमा को नई ऊंचाई देगा।