शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र से एक बार फिर कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला 17 वर्षीय छात्र कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी की तैयारी कर रहा था। वह जवाहर नगर इलाके में स्थित एक निजी हॉस्टल में रह रहा था। मंगलवार को उसके कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला।
जवाहर नगर थाना प्रभारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्र का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कमरे की जांच के बाद उसे सील कर दिया गया है। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है, जो बुधवार को कोटा पहुंचेंगे। इसके बाद पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छात्र कोटा की एक निजी कोचिंग संस्था में दाखिला लेकर 11वीं कक्षा के साथ-साथ नीट की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी हॉस्टल संचालक लोकेश ने पुलिस को दी थी। जब छात्र ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तब हॉस्टल में रहने वाले उसके रिश्तेदार छात्रों ने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा न खुलने पर संचालक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्र का शव बरामद किया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मोबाइल फोन और कमरे की अन्य वस्तुओं की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि कोटा में यह इस साल (2025) का आठवां आत्महत्या का मामला है। शहर में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और दबाव को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं।