Thursday, 13 November 2025

राजस्थान में लाउडस्पीकर पर सख्त कानून लाने के संकेत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान


राजस्थान में लाउडस्पीकर पर सख्त कानून लाने के संकेत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि सभी धर्मों के लोगों को अपने धार्मिक अनुष्ठान करने का अधिकार है, लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इससे किसी अन्य व्यक्ति को परेशानी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी को नींद बाधित होती है या अमन-शांति को खतरा पैदा होता है, तो सरकार सख्त कानून लाने में झिझक नहीं करेगी।

कानून लागू करने पर सरकार गंभीर
सोमवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री से पूछा गया कि क्या राजस्थान भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर लाउडस्पीकर को लेकर कोई नया कानून लाएगा? इस पर पटेल ने कहा कि राजस्थान भी इन राज्यों की नीतियों के साथ है और कानूनों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्मावलंबी ऐसा कार्य नहीं करेगा जिससे दूसरों को असुविधा हो, लेकिन यदि ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, तो सरकार कड़े कानून बनाने में कोई संकोच नहीं करेगी।

विधायक बालमुकुंदाचार्य ने उठाया मामला
जयपुर में भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी इस मुद्दे को उठाया। विधि प्रकोष्ठ के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में वकीलों के सामने उन्होंने लाउडस्पीकर के उपयोग से आम जनता को होने वाली परेशानियों का जिक्र किया। उन्होंने वकीलों से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर कानूनी समाधान प्रस्तुत करें।

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में धार्मिक आयोजनों में लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर सख्त नियम बनाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता को होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके। अब राजस्थान में भी इस पर सख्त कानून बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts