जयपुर आमेर थाना इलाके के पीली की तलाई में दोपहर 2 बजे मधुमक्खियों के हमले से अफरा-तफरी मच गई। अंतिम संस्कार के लिए एकत्रित हुए लोगों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे करीब 26 लोग घायल हो गए।
घायलों को सीएचसी आमेर में भर्ती कराया गया, जहां से 7 लोगों को गंभीर हालत में सैटेलाइट अस्पताल रेफर किया गया।
स्थानीय निवासी विशाल शर्मा के अनुसार, पीली की तलाई के पास स्थित मोक्ष धाम में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान यह हादसा हुआ।दोपहर 2 बजे मुखाग्नि देते समय मधुमक्खियों का झुंड अचानक लोगों पर टूट पड़ा।लोगों ने बचने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियों ने 26 लोगों को काट लिया।कुछ घायलों को निजी वाहनों से सीएचसी आमेर पहुंचाया गया।ज्यादा घबराने वाले और गंभीर लोगों को भर्ती किया गया, जबकि 7 लोगों को सैटेलाइट अस्पताल रेफर किया गया।
मौके पर कुछ लोगों ने देसी इलाज का सहारा लिया।सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती अधिकांश घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल पर मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने के लिए नगर निगम से सहायता मांगी है।