कोटा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से रोटेदा-मंडावरा लिंक सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। हाल ही में नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दे दी गई, जिससे लंबे समय से अटकी यह सड़क योजना अब पूरी हो सकेगी।
यह सड़क कापरेन और सुल्तानपुर के बीच की दूरी को घटाने के साथ-साथ बारां से बूंदी की कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगी।
यह सड़क दूदू-नैनवां स्टेट हाईवे 37-ए से जुड़ती है। वन विभाग की स्वीकृति न मिलने के कारण यह निर्माण लंबे समय से रुका हुआ था।इस मार्ग का कुछ हिस्सा घड़ियाल अभयारण्य एवं वन विभाग की भूमि से गुजरता है, जिससे निर्माण कार्य बाधित था।अब वन विभाग की आपत्तियां दूर होने के बाद सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम शुरू हो सकेगा।
बारां, बूंदी और कोटा जिले के निवासियों को सुगम यातायात मिलेगा।कापरेन, सुल्तानपुर, लाखेरी और नैनवां की दूरी कम होगी।वर्तमान में यात्रियों को कोटा होकर गुजरना पड़ता है, इस नए मार्ग से सीधा और आसान रास्ता मिलेगा।क्षेत्रवासियों ने इस निर्णय पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।