Monday, 17 March 2025

सारस्वत युवा मंडल जयपुर और सारस्वत महिला मंडल के फाग महोत्सव व श्याम भजन 23 मार्च को,राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजय रहाटकर ने पोस्टर का किया विमोचन


सारस्वत युवा मंडल जयपुर और सारस्वत महिला मंडल के फाग महोत्सव व श्याम भजन 23 मार्च को,राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजय रहाटकर ने पोस्टर का किया विमोचन

जयपुर सारस्वत समाज जिला जयपुर, सारस्वत युवा मंडल जयपुर एवं सारस्वत महिला मंडल के तत्वाधान में फाग महोत्सव एवं श्याम भजन का भव्य आयोजन 23 मार्च, रविवार को विद्याधर नगर स्थित परशुराम भवन में होगा।

इस महोत्सव के पोस्टर का राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर ने विमोचन किया। इस अवसर पर सारस्वत समाज जिला अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, महिला मंडल एवं समाज के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

महाआरती और अखंड ज्योति
फूलों की होली और इत्र वर्षा
राधा-कृष्ण लीला (समाज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत)
विशेष प्रसादी - 56 भोग का आयोजन

समाज में जागरूकता अभियान – चिरंजीवी कार्ड स्टॉल

इस बार कार्यक्रम में चिरंजीवी कार्ड बनाने के लिए एक विशेष स्टॉल की व्यवस्था की गई है।ई-मित्र सुविधा उपलब्ध रहेगी – इच्छुक लोग अपने जरूरी दस्तावेज साथ लाकर वहीं पर चिरंजीवी कार्ड बनवा सकते हैं।

बच्चों के लिए विशेष आयोजन

12 साल तक के बच्चों को राधा-कृष्ण की वेशभूषा में आना होगा।सभी नन्हे राधा-कृष्ण को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

ड्रेस कोड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

पुरुषों के लिए पीला कुर्ता अनिवार्य
महिलाओं को लाल साड़ी पहनकर आना होगा

फाग महोत्सव से जुड़े होली गीत और श्याम भजन पर नृत्य प्रस्तुति के लिए इच्छुक समाज बंधु सांस्कृतिक समिति से संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क हेतु सांस्कृतिक समिति के प्रमुख सदस्य:रजत सारस्वत - 9001836558,सिद्धार्थ जोशी - 9983310008, प्रशांत गोस्वामी - 9414061702, राखी शुक्ला - 9314968378, दीपक ओझा - 8829002217,किशन ओझा - 9314654604, प्रियंक सारस्वत - 9829055586,ऋतू ओझा - 9983333000


Previous
Next

Related Posts