जयपुर झालाना स्थित बिरला इंस्टीट्यूट कॉलेज परिसर में आज एक लेपर्ड के घुसने से हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद लेपर्ड को पकड़ने के लिए अतिरिक्त टीमें भी बुला ली गईं।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज करने के लिए टीम मौके पर मौजूद है।पिछले एक घंटे से लेपर्ड का कोई मूवमेंट नहीं दिखा, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह कॉलेज परिसर में कहीं छिपा हुआ है या फिर पीछे के रास्ते से जंगल में वापस चला गया है।वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है और पूरे क्षेत्र में सावधानीपूर्वक खोजबीन कर रही है।
लेपर्ड के घुसने की खबर मिलते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है।वन विभाग की टीमें लेपर्ड को पकड़ने के लिए इलाके को स्कैन कर रही हैं।
झालाना वन क्षेत्र जयपुर में लेपर्ड सफारी के लिए प्रसिद्ध है और अक्सर आसपास के इलाकों में लेपर्ड मूवमेंट देखा जाता है।पिछले कुछ वर्षों में शहर के रिहायशी और संस्थागत इलाकों में कई बार लेपर्ड देखे गए हैं।