जयपुर अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन को लेकर देशभर के समाज बंधुओं में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। इस महासम्मेलन के मद्देनजर चित्रापुर मठ के गुरुदेव श्रीमत् सद्योजात शंकराश्रम स्वामीजी के आगमन और सम्मान में जयपुर में आयोजित 'गुरु वंदना' समारोह' के दौरान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा हुई।
इस अवसर पर जयपुर सारस्वत समाज के गणमान्य बंधु और मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा उपस्थित रहे।
समाज के बंधुओं ने महासम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।व्हाट्सएप सूचना ग्रुप से जुड़े लोगों को अपडेट दिया गया, और जो अभी तक नहीं जुड़े थे, उन्हें भी जोड़ा गया।सभी ने तन-मन-धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया।समाज के गणमान्य लोगों ने सम्मेलन को लेकर अपनी उत्सुकता और समर्थन प्रकट किया।
जयपुर में गुरु वंदना महोत्सव को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर आयोजकों, साधकों और उपस्थित गणमान्यजनों का सम्मान किया गया।समाज की मातृशक्ति और युवा वर्ग ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सारस्वत ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वे महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
समाज के बंधुओं ने गुरु वंदना महोत्सव में शामिल सभी आयोजकों, साधकों और उपस्थित गणमान्यजनों को बधाई और अभिनंदन दिया।