Tuesday, 18 March 2025

सचिन पायलट का केंद्र और राज्य सरकार पर हमला, कहा- "डबल इंजन सरकार भी राजस्थान के लिए नाकाम"


सचिन पायलट का केंद्र और राज्य सरकार पर हमला, कहा- "डबल इंजन सरकार भी राजस्थान के लिए नाकाम"

करौली कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने 16 मार्च को राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। हिण्डौन जाते समय जीरोता में रुके पायलट ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत में भजनलाल शर्मा सरकार और केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद केंद्र के बजट में राजस्थान के लिए कुछ भी नहीं रखा गया।

राज्य सरकार पर निशाना

चार लाख रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ।SC/ST छात्रों की छात्रवृत्ति अब तक लंबित, सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है।विधानसभा के गतिरोध पर भजनलाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया।सरकार असमंजस और आंतरिक खींचतान में फंसी हुई है।

केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल

"अमेरिका भारतीय व्यापारियों, किसानों और नागरिकों पर टैरिफ लगाना चाहता है, लेकिन मोदी सरकार चुप है।""चीन हमारी जमीन कब्जा रहा है और सरकार मित्रता की बात कर रही है।""मित्रता होनी चाहिए, लेकिन आर्थिक हितों की रक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है।"

"मोदी जी प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचते हैं"

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत पॉडकास्ट करते हैं, रेडियो पर आते हैं, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते और मणिपुर जाने से भी बचते हैं। सचिन पायलट ने कहा कि सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता से आमजन को कोई लाभ नहीं हो रहा, जबकि महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट लगातार बढ़ रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts