उदयपुर डबोक थाना पुलिस ने 4 साल के मासूम की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना में मासूम की हत्या उसकी मां ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी मां लीला उर्फ उदी (पत्नी उदय लाल गाडरी, निवासी भमरासिया, थाना डबोक) को गिरफ्तार कर लिया है।
डबोक थाना क्षेत्र के दरोली निवासी मोहन गाडरी ने 9 मार्च को अपने 4 वर्षीय बेटे किशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मोहन और लीला की शादी नाता प्रथा से 6-7 साल पहले हुई थी।तीन महीने पहले पारिवारिक विवाद के चलते लीला अपने पीहर चली गई थी और 8 दिन पहले ही वापस लौटी थी।8 मार्च को मोहन अपने दोस्त के साथ खडोदा साइड पर गया था, तभी दोपहर 4:30 बजे लीला ने कॉल कर बेटे के गुम होने की सूचना दी। गांव वालों के साथ खोजबीन के दौरान शाम 6 बजे गांव के कुएं में किशन की लाश तैरती हुई मिली।प्रारंभिक जांच में यह अकाल मृत्यु का मामला प्रतीत हुआ, लेकिन गहन जांच के बाद पुलिस को हत्या की आशंका हुई।
एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर एएसपी अंजना सुखवाल, सीओ मावली मनीष कुमार आईपीएस और एसएचओ हुकम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी मां लीला को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर लीला ने अपने मासूम बेटे को कुएं में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी थी।