Tuesday, 18 March 2025

राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच बैठक


राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच बैठक

नई दिल्ली राजस्थान में पर्यटन विकास और संरक्षित धरोहरों के संवर्धन को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित कार्यालय में हुई इस बैठक में राजस्थान में पर्यटन के नए आयामों, सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने, ट्राइबल टूरिज्म और रूरल टूरिज्म पर विस्तार से चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान पर्यटन को और अधिक सशक्त करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया और इस दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

राजस्थान पर्यटन को लेकर मुख्य चर्चा बिंदु: 

राजस्थान में पर्यटन स्थलों का संरक्षण और संवर्धन
सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देना
ट्राइबल टूरिज्म और रूरल टूरिज्म को विकसित करना
राजस्थान में नए माइस (Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions) सेंटर्स का विकास
केंद्र पोषित योजनाओं के तहत अधिक अनुदान और सहायता दिलाने का आग्रह
शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण और पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा


उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के मुख्य बिंदुओं को भी इस चर्चा में समाहित किया और केंद्रीय मंत्री को राजस्थान पर्यटन को लेकर एक पत्र सौंपा।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पर्यटन को बढ़ावा देने के सभी सुझावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और उनके अमलीकरण का आश्वासन दिया।

Previous
Next

Related Posts