नई दिल्ली राजस्थान में पर्यटन विकास और संरक्षित धरोहरों के संवर्धन को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित कार्यालय में हुई इस बैठक में राजस्थान में पर्यटन के नए आयामों, सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने, ट्राइबल टूरिज्म और रूरल टूरिज्म पर विस्तार से चर्चा हुई।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान पर्यटन को और अधिक सशक्त करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया और इस दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के मुख्य बिंदुओं को भी इस चर्चा में समाहित किया और केंद्रीय मंत्री को राजस्थान पर्यटन को लेकर एक पत्र सौंपा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पर्यटन को बढ़ावा देने के सभी सुझावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और उनके अमलीकरण का आश्वासन दिया।