Monday, 17 March 2025

जयपुर: बजाज नगर पुलिस ने हुक्का कैफे पर मारा छापा, दो मैनेजर गिरफ्तार, 20 हुक्के जब्त


जयपुर: बजाज नगर पुलिस ने हुक्का कैफे पर मारा छापा, दो मैनेजर गिरफ्तार, 20 हुक्के जब्त

जयपुर बजाज नगर थाना पुलिस ने रविवार रात टोंक रोड स्थित दो कैफे – डीओना कैफे और मकरी कैफे पर छापा मारा। रेड के दौरान कैफे में बड़ी संख्या में युवा हुक्का पीते मिले, जो पुलिस को देखकर मुंह छिपाने लगे।

पुलिस ने दोनों कैफे के मैनेजरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हुक्का सामग्री जब्त की। इसके अलावा हुक्का पी रहे दर्जनभर से अधिक युवाओं का चालान कर उन्हें छोड़ा गया।

बजाज नगर SHO ममता मीना के अनुसार, पुलिस की दो टीमों ने एक साथ छापेमारी कर डीओना और मकरी कैफे में गैरकानूनी रूप से हुक्का परोसे जाने का भंडाफोड़ किया।

पुलिस ने जब कैफे में दबिश दी, तो वहां हुक्का पी रहे युवा घबराकर मुंह छिपाने लगे।दोनों कैफे के मैनेजरों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। करीब 20 हुक्के, विभिन्न फ्लेवर के तंबाकू, पाइप और अन्य सामान जब्त किया गया।हुक्का पीते मिले युवाओं का चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया।पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous
Next

Related Posts