Monday, 17 March 2025

खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा का सीएम को पत्र: भाजपा सरकार में भी रालोपा की राजनीति हावी, विधानसभा क्षेत्र में हो रही उपेक्षा


खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा का सीएम को पत्र: भाजपा सरकार में भी रालोपा की राजनीति हावी, विधानसभा क्षेत्र में हो रही उपेक्षा

नागौर, खींवसर: भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि खींवसर क्षेत्र में भाजपा की सरकार होते हुए भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के नेताओं को प्रशासन द्वारा अधिक तवज्जो दी जा रही है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ रहा है।

प्रशासन पर रालोपा नेताओं के प्रभाव में काम करने का आरोप

विधायक डांगा ने पत्र में उल्लेख किया कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी रालोपा के नेताओं के प्रभाव में आकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीसीएमओ, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सीडीपीओ, उप निदेशक, एईएन, जेईएन सहित अन्य अधिकारी रालोपा के जनप्रतिनिधियों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं, जबकि भाजपा विधायकों की उपेक्षा की जा रही है।

विकास कार्यों में भेदभाव का दावा

विधायक डांगा ने कहा कि विकास कार्यों में भी भेदभाव किया जा रहा है। प्रशासन रालोपा नेताओं की सिफारिशों को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे भाजपा समर्थकों और क्षेत्र की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस भेदभाव को रोकने और भाजपा विधायकों को समान अधिकार दिलाने की मांग की है।

आगामी चुनावों में भाजपा को नुकसान की चेतावनी

डांगा ने पत्र में चेतावनी देते हुए लिखा कि अगर प्रशासन की यह कार्यशैली जारी रही, तो आगामी चुनावों में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तुरंत संज्ञान लेने और अधिकारियों को भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश देने की मांग की है।

    Previous
    Next

    Related Posts