Monday, 17 March 2025

भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर जताई आपत्ति, कहा- पढ़ाई और मरीजों के लिए परेशानी का कारण


भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर जताई आपत्ति, कहा- पढ़ाई और मरीजों के लिए परेशानी का कारण

जयपुर में भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज से स्कूली बच्चों, अस्पतालों में भर्ती मरीजों और स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है।

"पढ़ाई में हो रही परेशानी, मरीजों को भी नुकसान"

स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज से परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दिक्कत हो रही है। अस्पतालों के पास रहने वाले मरीजों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग शिकायत कर रहे हैं कि लाउडस्पीकर की आवाज दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है।

"लाउडस्पीकर से लोग मानसिक रूप से परेशान, कुछ स्थानों से हो रहा पलायन"

उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर घर के ऊपर लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की शांति भंग हो रही है और वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। खासकर माइग्रेन और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए यह समस्या और बढ़ रही है। कुछ क्षेत्रों में लोग इस वजह से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।

"कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर करने की मांग"

आचार्य ने कहा कि अब इस समस्या को नियंत्रित करना जरूरी है। उन्होंने मांग की कि इस मुद्दे पर अदालत में जनहित याचिका (PIL) दायर की जाए, ताकि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नियमों के तहत लाया जा सके और किसी भी समुदाय को विशेष रूप से निशाना न बनाया जाए।

"धार्मिक आयोजनों में एकतरफा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए"

स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि हिंदू धार्मिक आयोजनों में तेज आवाज वाले डीजे पर प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है, जबकि अन्य समुदायों पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाता। उन्होंने मांग की कि सभी आयोजनों में समान नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

    Previous
    Next

    Related Posts