Monday, 17 March 2025

जयपुर के दूदू में बड़ा सड़क हादसा: ओवरटेकिंग के दौरान बस पलटी, 1 की मौत, 24 घायल


जयपुर के दूदू में बड़ा सड़क हादसा: ओवरटेकिंग के दौरान बस पलटी, 1 की मौत, 24 घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर के दूदू में नेशनल हाईवे-48 (NH-48) पर रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जा रही एक वीडियो कोच बस ओवरटेकिंग के दौरान संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही दूदू पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

ओवरटेकिंग के दौरान अनियंत्रित हुई बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति से चल रही थी और एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। बस सड़क किनारे अवैध कट के पास पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को दूदू के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में हादसे का कारण ओवरटेकिंग बताया जा रहा है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। यह दुर्घटना हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और अवैध कट की मौजूदगी पर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अवैध कट को बंद करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

प्रशासन ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश

घटना के बाद प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य को प्राथमिकता दी। घायलों का इलाज दूदू के उपजिला अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है।

    Previous
    Next

    Related Posts