जयपुर: नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतुका भवन में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गमछा डांस कर माहौल में रंग भर दिया।
डोटासरा चंग बजाते हुए भी नजर आए और कार्यकर्ताओं संग जमकर थिरके। इस आयोजन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
होली स्नेह मिलन समारोह, जयपुर। pic.twitter.com/aP74aoWWpi
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 16, 2025