जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र के झालामंड इलाके में होली के दिन मामूली कहासुनी ने रंजिश का रूप ले लिया। इसी के चलते बदमाशों ने एक मकान पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो दुपहिया वाहनों पर सवार बदमाशों ने मकान पर दो पेट्रोल बम फेंके। इनमें से एक पेट्रोल बम घर के बाहर ही फट गया, जिससे बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन घर के लोग दहशत में आ गए।
जानकारी के अनुसार, होली के मौके पर हमलावरों की घर के लोगों से मामूली कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर बदमाशों ने बदला लेने के लिए देर रात झालामंड इलाके के बापू नगर स्थित मकान पर पेट्रोल बम फेंक दिए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र के झालामंड में होली पर हुई मामूली कहासुनी ने खतरनाक रूप ले लिया। रंजिश के चलते बदमाशों ने एक मकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।#Jodhpur pic.twitter.com/AuSeRAa3vP
— Rajasthan Ka Panchhi (@RPanchhi) March 16, 2025