Sunday, 16 March 2025

जयपुर: घुमंतू परिवारों के 153 लोगों को मिले वोटर आईडी कार्ड, दशकों बाद मिला मतदान का अधिकार


जयपुर: घुमंतू परिवारों के 153 लोगों को मिले वोटर आईडी कार्ड, दशकों बाद मिला मतदान का अधिकार

सांगानेर के बी-2 बाईपास स्थित कालबेलिया, नट एवं बावरिया बस्ती में राज्य सरकार द्वारा दस्तावेजीकरण अभियान के तहत घुमंतू परिवारों के 153 लोगों को मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) वितरित किए गए। यह पहल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के घुमंतू जाति उत्थान न्यास के तत्वावधान में चलाई जा रही दस्तावेजीकरण प्रक्रिया का हिस्सा है।

दशकों बाद मतदान का अधिकार मिलने पर घुमंतू परिवारों में खुशी: सांगानेर एसडीएम हिम्मत सिंह ने शनिवार को टोंक रोड स्थित श्रीराम मंदिर नगर में रह रहे घुमंतू जाति के लोगों को वोटर आईडी कार्ड वितरित किए।दशकों से मतदान के अधिकार से वंचित इन परिवारों ने पहली बार अपने वोटर आईडी कार्ड प्राप्त किए, जिससे उनमें अपना संवैधानिक अधिकार पाने की खुशी और आत्मनिर्भरता की भावना जागी।घुमंतू समुदाय के लोगों ने राज्य सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

दस्तावेजीकरण अभियान में अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिला: सांगानेर महानगर घुमंतू कार्य संयोजक महेश कुमार वर्मा ने बताया कि जयपुर महानगर की घुमंतू बस्तियों में दस्तावेजीकरण अभियान चलाया जा रहा है।

शनिवार को सांगानेर स्थित श्रीराम मंदिर बस्ती में प्रथम चरण का कार्य पूरा किया गया।इस दौरान खाद्य सुरक्षा योजना के तहत घुमंतू परिवारों को जोड़ने का कार्य भी किया गया।इसके अलावा आधार कार्ड, राशन कार्ड और जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज भी बनाए जा रहे हैं।

वोटर आईडी वितरण कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित: इस कार्यक्रम में कई प्रमुख सामाजिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए विभाग संघ चालक रामकरण,सह विभाग संघ चालक डीडी सिंह ,प्रांत घुमंतू कार्य संयोजक महेंद्र सिंह ,संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजीव चौहान, उत्तम कुमार और सुनील ,राम मंदिर नगर घुमंतू कार्य संयोजक अनिल मंच संचालन डॉ. अजय ने किया, जबकि अतिथियों का परिचय नगर संयोजक अनिल ने कराया।

अगले चरण में अन्य घुमंतू बस्तियों तक पहुंचेगा अभियान: RSS से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जयपुर की अन्य घुमंतू बस्तियों तक भी पहुंचाया जाएगा, ताकि वंचित समुदायों को मतदान का अधिकार और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।


Previous
Next

Related Posts