Sunday, 16 March 2025

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता को दी श्रद्धांजलि


उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता को दी श्रद्धांजलि

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के पैतृक गांव जमालपुर, गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित निवास पहुंचीं और उनके पिताजी स्व. श्री कदम सिंह जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

परिजनों को सांत्वना दी

उप मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने भूपेंद्र यादव और उनके परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि "यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन उनके द्वारा समाज और परिवार के लिए किए गए कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।"

राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर

स्व. कदम सिंह जी के निधन पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Previous
Next

Related Posts