Monday, 17 March 2025

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को लिखा पत्र, दिवंगत एएसआई सुरेंद्र कुमार की पत्नी को सहायता देने की मांग


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा को लिखा पत्र, दिवंगत एएसआई सुरेंद्र कुमार की पत्नी को सहायता देने की मांग

जयपुर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर जयपुर में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले एएसआई सुरेंद्र कुमार की पत्नी को सहायता देने की मांग की।

एएसआई सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी के दौरान मौत को लेकर उठाए सवाल

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पत्र में लिखा कि एएसआई सुरेंद्र कुमार की मौत 11 दिसंबर 2024 को ड्यूटी के दौरान हुई थी, जिसे पुलिस ने हत्या माना था।उन्होंने कर्तव्य निभाने का बेमिसाल परिचय दिया, लेकिन अब तक उनकी पत्नी को कोई सहायता नहीं दी गई। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली।

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने डीजीपी उत्कल रंजन से मुलाकात की

रविवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एएसआई की पत्नी सविता कुमारी के साथ डीजीपी उत्कल रंजन से भी मिले और उनसे इस मामले में जल्द से जल्द सहायता प्रदान करने की मांग की।

नीमराणा जाकर भी की थी मुलाकात

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पत्र में लिखा कि स्वयं मुख्यमंत्री और अधिकारी एएसआई के परिवार से काठ का माजरा, नीमराणा जाकर मिले थे। गांव के लोगों ने भी सरकार से न्याय और सहायता की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी मदद देने की मांग

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि:सरकार को एएसआई की पत्नी को आर्थिक सहायता और परिवार के लिए सरकारी लाभ सुनिश्चित करना चाहिए।सरकारी नौकरी या पेंशन जैसी राहत देने पर भी विचार किया जाना चाहिए।परिवार की न्याय की लड़ाई में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए।

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के पत्र और डीजीपी से मुलाकात के बाद उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही एएसआई सुरेंद्र कुमार के परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी।

Previous
Next

Related Posts