प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठनात्मक मुद्दों और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सहयोग राशि निर्धारित करने का निर्णय लिया गया, जिससे पार्टी के नए कार्यालय का निर्माण किया जाएगा।
बैठक से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा आज जहां मैं हूं, कल कोई और था। यह महत्वपूर्ण नहीं कि मुझे क्या मिला, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि संगठन कितना मजबूत होता है।
मेरा लक्ष्य एक मजबूत संगठन का निर्माण करना है। मैं फिलहाल विधानसभा नहीं जाऊंगा। जिस दिन मैं जाने का फैसला करूंगा, उस दिन मीडिया में सारी बातें स्पष्ट कर दूंगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हमारा कितना भी बड़ा नेता हो, यदि वह दूसरी पार्टी के साथ मिलीभगत करेगा तो उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की टिप्पणी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा नहीं जाने का फैसला लिया है, और पार्टी उनके इस फैसले के साथ खड़ी है।"
संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई।
पार्टी के नए कार्यालय निर्माण के लिए कार्यकर्ताओं से सहयोग राशि जुटाने की योजना।
वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा और आगामी रणनीति पर विचार।
डोटासरा के विधानसभा नहीं जाने के फैसले को लेकर पार्टी ने एकजुटता दिखाई।
इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती और नए कार्यालय निर्माण को लेकर ठोस निर्णय लिए गए। साथ ही, डोटासरा के विधानसभा नहीं जाने के फैसले पर प्रदेश कांग्रेस ने एकमत समर्थन जताया।