Thursday, 03 April 2025

नागौर: जिले में दो भीषण सड़क हादसे, 7 लोगों की मौत, कई घायल


नागौर: जिले में दो भीषण सड़क हादसे, 7 लोगों की मौत, कई घायल

नागौर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं। दोनों हादसे सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह हुए, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहला हादसा: कार पलटने से 4 युवकों की मौत

बीकानेर रोड पर बाराणी गांव के पास सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सुशील जाट, मेहराम जाट, महेन्द्र (32) और रेवंतराम के रूप में हुई है। वहीं, महेंद्र पुत्र नेनाराम (25) और दिनेश पुत्र मांगीलाल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बीकानेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेएलएन अस्पताल चौकी प्रभारी जगदीश बिश्नोई ने बताया कि कार कई बार पलटी खाने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।

दूसरा हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 3 छात्रों की मौत

दूसरा भीषण हादसा मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे नागौर-लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेह कस्बे के पास हुआ। एक स्लीपर बस तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद पलट गई, जिससे बस में सवार तीन छात्रों की मौत हो गई और 24 से अधिक यात्री घायल हो गए।

मृतकों की पहचान जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि और आरव के रूप में हुई है, जो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर के छात्र थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सभी छात्र पटियाला से जोधपुर लौट रहे थे

घायलों में शामिल: भानु, साक्षी, मोहम्मद, वेद, वासुदेव, वृंद्धा सहित अन्य कई लोग। सभी घायलों को डेह अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया।

बस पलटने से मची चीख-पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्री दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस जांच जारी: पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसों का कारण माना जा रहा है।

    Previous
    Next

    Related Posts