Sunday, 09 March 2025

अलवर पुलिस दबिश में मासूम की मौत पर सरकार का बड़ा एक्शन, नौगांवा थानाधिकारी निलंबित


अलवर पुलिस दबिश में मासूम की मौत पर सरकार का बड़ा एक्शन, नौगांवा थानाधिकारी निलंबित

अलवर जिले के तेलिया का बास में पुलिस दबिश के दौरान हुई मासूम बच्ची की मौत के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। नौगांवा थानाधिकारी अजीत बड़सरा को निलंबित कर दिया गया है। अब उनकी जगह एमआईए एसएचओ भूपेंद्र सिंह को नया थानाधिकारी नियुक्त किया गया है।

भूपेंद्र सिंह ने शनिवार शाम को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव नैन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए। बड़सरा को प्रशासनिक कारणों से हटाकर अब एसपी कार्यालय में भेजा गया है।

 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

इससे पहले, एसपी ने दो हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया था। दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज किया गया था।

कांग्रेस ने धरना स्थगित किया

थानाधिकारी को हटाने के बाद कांग्रेस ने नंगली सर्किल पर रविवार को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।फूलबाग में एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

Previous
Next

Related Posts