Tuesday, 04 March 2025

बीकानेर में हिरण शिकार: पंजाब से आए शिकारियों ने मारी गोली, जीवप्रेमियों ने किया विरोध प्रदर्शन


बीकानेर में हिरण शिकार: पंजाब से आए शिकारियों ने मारी गोली, जीवप्रेमियों ने किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान के बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब पंजाब से आए शिकारियों ने खुलेआम हिरण का शिकार कर दिया। इस घटना को जीवप्रेमी सुमित कुमार बिश्नोई ने अपनी आंखों से देखा और पूरी घटना का खुलासा किया।

आंखों के सामने हिरण को मारी गोली

सुमित कुमार बिश्रोई ने बताया कि वह मोडिया फांटा पर खड़ा था, तभी दो गाड़ियों में 7 लोग आए और हिरण के पीछे दौड़ पड़े। कुछ ही पलों में शिकारियों ने हिरण को गोली मार दी। जब सुमित ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया और ग्रामीणों को सूचना दी, तो आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

हमला कर चाबी छीनी, लेकिन ग्रामीणों के आने से भागे शिकारी

सुमित ने बहादुरी दिखाते हुए शिकारियों की जीप की चाबी निकाल ली, लेकिन गुस्साए शिकारियों ने उसे घेरकर पीटा। शोर सुनकर ग्रामीण इकबाल और सुरेंद्र सींगड़ मौके पर पहुंचे, जिससे शिकारी भाग खड़े हुए। तुरंत माणकासर सरपंच जयसुखराम सींगड़ ने पुलिस को सूचना दी और नाकाबंदी कराई, जिसके बाद शिकारी पकड़ में आ गए।

बिश्नोई समाज में काले हिरण का धार्मिक महत्व

बिश्नोई समाज में काले हिरण का विशेष धार्मिक महत्व है। समाज के लोग इसे भगवान कृष्ण का अवतार मानते हैं और इसकी रक्षा के लिए जान तक देने को तैयार रहते हैं। इसीलिए इस घटना के बाद ग्रामीणों और जीवप्रेमियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

थाने का घेराव, पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप

रविवार को बज्जू थाने के बाहर बड़ी संख्या में जीवप्रेमियों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और उनकी सार्वजनिक परेड की मांग रखी। इसी दौरान थाने पर पत्थरबाजी हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन उन पर लाठियां चलाईं।

Popular Post

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
Live
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
बीकानेर में हिरण शिकार: पंजाब से आए शिकारियों ने मारी गोली, जीवप्रेमियों ने किया विरोध प्रदर्शन
बीकानेर में हिरण शिकार: पंजाब से आए शिकारियों ने मारी गोली, जीवप्रेमियों ने किया विरोध प्रदर्शन
जनता का पैसा कब लौटाएगा JDA? 30 करोड़ की प्रोसेसिंग फीस लेने के बावजूद 400 करोड़ का रिफंड अटका
जनता का पैसा कब लौटाएगा JDA? 30 करोड़ की प्रोसेसिंग फीस लेने के बावजूद 400 करोड़ का रिफंड अटका
लाइव देखें :राजस्थान विधानसभा में 4 मार्च मंगलवार कोप्रातः काल 11:00 बजे प्रश्न कल के साथ कार्रवाई शुरू
Live
लाइव देखें :राजस्थान विधानसभा में 4 मार्च मंगलवार कोप्रातः काल 11:00 बजे प्रश्न कल के साथ कार्रवाई शुरू
राजस्थान विधानसभा में 4 मार्च को प्रश्नकाल कार्रवाई होनी शुरू, शून्यकाल और अनुदान मांगों पर चर्चा
राजस्थान विधानसभा में 4 मार्च को प्रश्नकाल कार्रवाई होनी शुरू, शून्यकाल और अनुदान मांगों पर चर्चा
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस 6 मार्च को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और लिबर्टी शूज के अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल की शाही शादी
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस 6 मार्च को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और लिबर्टी शूज के अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल की शाही शादी
राजस्थान में मौसम का उतार-चढ़ाव: कहीं ठंड, कहीं गर्मी, कहीं बूंदाबांदी
राजस्थान में मौसम का उतार-चढ़ाव: कहीं ठंड, कहीं गर्मी, कहीं बूंदाबांदी
विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा: राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सरकार पर तीखा हमला
विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा: राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सरकार पर तीखा हमला
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिए निर्देश: आसन के पैरों पर होने पर कोई मूवमेंट नहीं, भाषा में शालीनता बरतें
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिए निर्देश: आसन के पैरों पर होने पर कोई मूवमेंट नहीं, भाषा में शालीनता बरतें
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: पूर्व पार्षद हकिम कुरैशी को न्यायिक अभिरक्षा, कोर्ट परिसर में हुई पिटाई
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: पूर्व पार्षद हकिम कुरैशी को न्यायिक अभिरक्षा, कोर्ट परिसर में हुई पिटाई

वन विभाग ने घायल हिरण को बचाया

इस घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल हिरण को बरामद कर पशु चिकित्सालय भेजा। हिरण की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने पकड़े आरोपी, हथियार बरामद

शिकारियों का गिरोह पंजाब और घड़साना से आया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। बरामद हथियारों की सूची:

  • 12 बोर डबल बैरल बंदूक
  • 22 एलआर स्पोर्ट्स बंदूक
  • 103 कारतूस (12 बोर बंदूक के)
  • 80 कारतूस (स्पोर्ट्स बंदूक के)
  • एक पिस्तौल और 6 कारतूस

गिरफ्तार आरोपी:

  1. स्नेहबीर (28 वर्ष), निवासी मलोट, पंजाब
  2. गुरकीरत सिंह उर्फ कीरत (27 वर्ष), निवासी घड़साना
  3. सुखजीत सिंह (25 वर्ष), निवासी 22 एमडी पंचायत
  4. साहिल कटारिया (25 वर्ष), निवासी मुक्तसर
  5. हरजीत (52 वर्ष), निवासी किलयावली
  6. एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया

फरार आरोपी:

  • सुखवंत सिंह, निवासी मुक्तसर

वन विभाग और पुलिस कर रही कार्रवाई

वन विभाग ने अलग से केस दर्ज कर लिया है और शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि हिरण के शिकार के दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए और वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

    Previous
    Next

    Related Posts