जयपुर– राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से कार्यवाही शुरू होगी। सदन की कार्यवाही में प्रश्नकाल के साथ विधायकों को अपनी समस्याओं को रखने का अवसर मिलेगा। इसके बाद शून्यकाल में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें स्थगन प्रस्ताव, नियम 295 के प्रस्ताव, और पर्चियों के माध्यम से चर्चा शामिल रहेगी।
सदन में बहस के दौरान विभिन्न विधायकों द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार, वित्तीय आवंटन और नीतिगत योजनाओं को लेकर अपने विचार रखे जाने की संभावना है।