Tuesday, 04 March 2025

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: पूर्व पार्षद हकिम कुरैशी को न्यायिक अभिरक्षा, कोर्ट परिसर में हुई पिटाई


बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: पूर्व पार्षद हकिम कुरैशी को न्यायिक अभिरक्षा, कोर्ट परिसर में हुई पिटाई

अजमेर, बिजयनगर: नाबालिग लड़कियों से दुराचार और ब्लैकमेल कांड में आरोपी पूर्व पार्षद हकिम कुरैशी को सोमवार को बिजयनगर थाना पुलिस ने रिमांड समाप्त होने के बाद अजमेर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 11 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

कोर्ट परिसर में वकीलों ने किया हमला

जब पुलिस आरोपी को कोर्ट से बाहर ला रही थी, उसी दौरान वकीलों की भीड़ ने हकिम कुरैशी पर हमला कर दिया। चप्पल, लात-घूंसों से उसकी पिटाई की गई। पुलिस ने किसी तरह उसे बचाकर वाहन तक पहुंचाया और जेल के लिए रवाना कर दिया।

विशिष्ट लोक अभियोजक का बयान

विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से फंडिंग, लव जिहाद, धर्मांतरण और अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों और संपत्तियों की जांच भी करवाई। हालांकि, अभी तक बैंक खातों में फंडिंग का कोई सबूत नहीं मिला लेकिन हवाला या नकद फंडिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं। बाकी 10 आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

1. आरोपियों का सहयोगी था पूर्व पार्षद

पूर्व पार्षद हकिम कुरैशी आरोपियों का सहयोगी था। वह नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करने और उन्हें होटल-कैफे में जाने के लिए मजबूर करने में शामिल था।

2. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर मांगी रिमांड

पुलिस ने आरोपी को दो बार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। जांच के दौरान उसकी अकाउंट डिटेल, संपत्तियों का रिकॉर्ड और अन्य आरोपियों से संबंधों की जांच की गई।

3. वकीलों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

पेशी के बाद जब आरोपी को बाहर लाया गया, तो वकीलों ने हमला कर दिया। पुलिस और वकीलों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन पुलिसकर्मी किसी तरह उसे भगाकर जीप में बैठाकर जेल ले गए।

15 फरवरी को दर्ज हुआ था केस

यह मामला 15 फरवरी को सामने आया था जब एक नाबालिग लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एक और नाबालिग और तीन लड़कियों के पिता ने भी मामले की शिकायत की।

आरोप है कि नाबालिग लड़कियों का रेप किया गया, उनके अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया और जबरन धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया।

घटना से उपजा आक्रोश, कई जगह बाजार बंद

इस घटना के बाद अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा सहित कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों ने आरोपियों को फांसी देने और सीबीआई जांच की मांग की है।

विधानसभाध्यक्ष के निर्देश पर कैफे पर छापेमारी

बिजयनगर कांड के बाद विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर अजमेर शहर के कैफे की तलाशी ली जा रही है। डीएसपी रुद्र प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस और नगर निगम की टीम ने बीके कॉल नगर स्थित जंक्यार्ड कैफे, नौसर घाटी पर मनभावन और रॉयल थड़ी कैफे की तलाशी ली। संचालकों को कल तक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts