राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रीट परीक्षा 2024 के दौरान ब्राह्मण कैंडिडेट्स की जनेऊ उतरवाने की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सुंदरपुर परीक्षा केंद्र की महिला सुपरवाइजर सुनीता कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि पुनाली परीक्षा केंद्र पर तैनात हेड कांस्टेबल शिवलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
रीट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह परीक्षार्थियों की तलाशी के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर ब्राह्मण कैंडिडेट्स की जनेऊ उतारने के मामले सामने आए थे।
घटना के बाद विप्र फाउंडेशन और कई ब्राह्मण संगठनों ने इस कार्रवाई का विरोध किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर बढ़ते आक्रोश के बाद प्रशासन ने तुरंत जांच करवाई।
डूंगरपुर के जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जांच में दोनों अधिकारियों की लापरवाही की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सुंदरपुर सेंटर की सुपरवाइजर सुनीता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि पुनाली सेंटर के हेड कांस्टेबल शिवलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ब्राह्मण संगठनों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को दोबारा न होने देने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़े प्रतीकों के साथ जबरन छेड़छाड़ निंदनीय है और प्रशासन को भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए।