मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और आमजन की परिवेदनाओं को सुना। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शर्मा के स्वागत में स्थानीय संगठनों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और आमजन ने राज्य बजट 2025-26 में भरतपुर और डीग जिले को दी गई सौगातों के लिए आभार जताया। इस दौरान, नन्हें जूडो कराटे खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी प्रतियोगिताओं में जीते हुए मेडल्स दिखाए। मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
भरतपुर पहुंचने पर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. ऋतु बनावत सहित लघु उद्योग भारती, बृज हनी, ब्रह्माकुमा