Wednesday, 02 April 2025

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का गहलोत पर तंज: "तीन कार्यकाल में बाजरे की MSP की याद नहीं आई, अब बोलने का हक नहीं"


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का गहलोत पर तंज: "तीन कार्यकाल में बाजरे की MSP की याद नहीं आई, अब बोलने का हक नहीं"

जोधपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने तीन कार्यकाल पूरे किए, लेकिन बाजरे की एमएसपी पर खरीद के बारे में कभी नहीं सोचा, उन्हें इस मुद्दे पर बोलने का हक नहीं है।

राठौड़ जोधपुर दौरे पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीअन्न अभियान शुरू कर किसानों की भलाई के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं और अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बाजरे की एमएसपी पर खरीद का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह खरीद पूरी तरह नियमानुसार हो रही है।

गहलोत के सोशल मीडिया हमले का जवाब: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार से पूछा था: “सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लाई गई भीड़ के सामने मुख्यमंत्री ने जवाब नहीं दिया कि बाजरे की एमएसपी पर खरीद का वादा कब पूरा किया जाएगा? क्या यह भी जुमला है?”

इस पर जवाब देते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत साहब को तो कम से कम इस विषय पर चुप रहना चाहिए। उन्होंने तो कभी किसानों के लिए एमएसपी पर बाजरा खरीदने की सोची ही नहीं।”

राजनीतिक पृष्ठभूमि: भाजपा सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य में बाजरे की एमएसपी पर खरीद शुरू की जाएगी।राजस्थान के किसान, विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में, बाजरा मुख्य फसल है, और इस पर समर्थन मूल्य की खरीद कृषि क्षेत्र में बड़ा मुद्दा रहा है। गहलोत सरकार के समय एमएसपी पर बाजरे की खरीद को लेकर कोई स्थायी व्यवस्था नहीं बनाई गई थी, जिसे भाजपा अब मुद्दा बना रही है।

Previous
Next

Related Posts