Wednesday, 02 April 2025

राजस्थान बनेगा 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, निवेश उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए दूरगामी ऐलान


राजस्थान बनेगा 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, निवेश उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए दूरगामी ऐलान

जयपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य घोषित करते हुए कई महत्वपूर्ण नीतिगत घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, सुशासन और नीति सुधार के आधार पर राजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाया जाएगा।

मुख्य घोषणाएं और उपलब्धियां:  3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में हुए एमओयू में से 3 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर पहुंचीं।हर विभाग व जिले में डेडिकेटेड टीमें निवेश की सक्रिय निगरानी कर रही हैं।

राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 की घोषणा

11 और 12 दिसंबर 2025 को होगा आयोजन।

कार्यक्रम में कॉन्क्लेव का लोगो अनावरण व आधिकारिक घोषणा की गई।

डायरेक्ट लैंड एलॉटमेंट पॉलिसी का विस्तार

15 मार्च तक निष्पादित एमओयू को लाभ देने के बाद अब 16 मार्च से 30 अप्रैल तक निष्पादित एमओयू भी इस नीति के अंतर्गत आएंगे।
नवीन औद्योगिक नीतियों का विमोचन

राजस्थान लॉजिस्टिक नीति-2025
राजस्थान डाटा सेंटर नीति-2025
राजस्थान वस्त्र एवं परिधान नीति-2025
ऑनलाइन इन्वेस्टर इंटरफेस मोबाइल ऐप लॉन्च

निवेशक अब अपने प्रस्तावों की प्रगति ट्रैक कर सकेंगे, सवाल पूछ सकेंगे और अधिकारियों से सीधे संपर्क कर सकेंगे।

विकसित राजस्थान 2047 का विजन: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 विजन को प्रेरणा बताते हुए कहा कि 2030 तक राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलना हमारा संकल्प है। यह केवल आंकड़े नहीं बल्कि रोजगार, समृद्धि और वैश्विक पहचान की दिशा में एक ठोस कदम है।

निवेश और औद्योगिक विस्तार: 18 नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होंगे, क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार डिजाइन।
राजस्थान फाउंडेशन के 14 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय चैप्टर्स की स्थापना: दिल्ली, पुणे, दुबई, म्यूनिख, नैरोबी, टोक्यो, आदि।
पचपदरा रिफाइनरी से राज्य बनेगा पेट्रोलियम हब।
रोजगार सृजन:

आगामी 5 वर्षों में:सरकारी क्षेत्र में 4 लाख रोजगारनिजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार

1.5 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य

निवेश प्रयासों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन
15 निवेशकों को प्रशस्ति पत्र व सम्मान
श्री सीमेंट व जे.के. सीमेंट के प्रतिनिधियों ने अनुभव साझा किए

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत, उद्योग सचिव अजिताभ शर्मा, ऊर्जा निगम अध्यक्ष आलोक गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव गायत्री राठौड़, खेल सचिव भवानी सिंह देथा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, निवेशकगण व उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts