प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की। इस महत्वपूर्ण बैठक में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी शामिल हुईं।
एनडीए नेताओं ने महाराष्ट्र और दिल्ली में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।
आगामी चुनावों और सरकार की नीतियों पर चर्चा हुई।
राज्यों के विकास और केंद्र-राज्य समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में भाजपा और एनडीए के शीर्ष नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नेताओं से देश के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।