Wednesday, 12 March 2025

जयपुर जिला अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सर्वसम्मति से चुनाव की कोशिश मंगलवार को


जयपुर जिला अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सर्वसम्मति से चुनाव की कोशिश मंगलवार को

भाजपा संगठन चुनाव के तहत जयपुर शहर जिला अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। इनमें पुनीत कर्नावट, विमल अग्रवाल, रघुनाथ नरेड़ी, कृष्ण मोहन शर्मा, सोमकांत शर्मा, भवानी सिंह राजावत, अमित गोयल और अजय पारीक शामिल हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन जिलों में एक से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, वहां मंगलवार को सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की जाएगी। ऐसे में कई उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की संभावना जताई जा रही है।

जयपुर जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे सभी उम्मीदवारों को सिविल लाइंस स्थित केशव नगर सामुदायिक भवन में बुलाया गया है, जहां पार्टी सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने का प्रयास करेगी।

भाजपा संगठन मजबूत करने और आंतरिक एकता बनाए रखने के लिए निर्विरोध चुनाव की रणनीति अपना रही है, ताकि आगामी चुनावों के लिए पार्टी को संगठित और प्रभावी बनाया जा सके।

Previous
Next

Related Posts