डीग राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के समक्ष महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी के कुलपति रमेश चंद्रा और ABVP के प्रांत सह मंत्री एवं पूर्व छात्र नितेश चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार सुबह डीग के कुम्हेर स्थित यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।इस दौरान पूर्व छात्र और ABVP नेता नितेश चौधरी यूनिवर्सिटी स्टाफ के बीच से होते हुए सीधे राज्यपाल से मिलने पहुंचे।
नितेश चौधरी ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा – "आप यहां सिर्फ पैसे कमाने आए हैं!"इस पर कुलपति रमेश चंद्रा भड़क गए और छात्र को ब्लैकमेलर करार देते हुए एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दे दी।
पूर्व छात्र नितेश चौधरी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपति और यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों से अवैध तरीके से पैसे वसूल रहे हैं।इस पर कुलपति रमेश चंद्रा ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि छात्र उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।कुलपति ने कहा कि "यह छात्र झूठे आरोप लगा रहा है, मैं इसके खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगा!"
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे इस अप्रत्याशित बहस के दौरान शांत रहे और मामले को सुलझाने की कोशिश की।उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिक्षण और अनुशासन को प्राथमिकता देने की सलाह दी।इस विवाद के बाद संभावना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले की आंतरिक जांच कर सकता है।छात्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा सकती है या फिर उच्च शिक्षा विभाग से इस पर रिपोर्ट मांगी जा सकती है।
महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी में राज्यपाल के दौरे के दौरान कुलपति और एक पूर्व छात्र के बीच हुई बहस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि इस विवाद पर सरकार और उच्च शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है।