जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस ने शादी और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 23.85 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान देहरादून स्थित क्लेमेंट टाउन निवासी विक्की नाहर (40) और सन्नी नाहर (33) के रूप में हुई है।
नौकरी और वर्किंग वीजा का लालच:सन्नी और उसके भाई विक्की नाहर ने पीड़िता के भाई-बहन को विदेश मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।सन्नी ने खुद को साक्षात्कार कमेटी का सदस्य बताया और इंटरव्यू के बहाने पैसे मांगे।ऑस्ट्रेलिया का वर्किंग वीजा दिलाने की बात कहकर पीड़िता से 23.85 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।पीड़िता का क्रेडिट कार्ड भी ले लिया और उसका इस्तेमाल किया।
पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और पैसों के लेन-देन की जांच कर रही है।अगर किसी और के साथ भी ठगी हुई है, तो नए मामले सामने आ सकते हैं।आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
शादी और नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो भाइयों को जयपुर पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करता है। पुलिस अब आरोपियों के अन्य फर्जीवाड़े की जांच कर रही है।