Wednesday, 12 March 2025

जयपुर ग्रामीण: कॉन्स्टेबल ने थाने की रेलिंग पर लगाया फंदा, सुसाइड नोट में लिखा – "बच्चों का ध्यान रखना"


जयपुर ग्रामीण: कॉन्स्टेबल ने थाने की रेलिंग पर लगाया फंदा, सुसाइड नोट में लिखा – "बच्चों का ध्यान रखना"

जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना परिसर में मंगलवार देर रात एक कॉन्स्टेबल ने सीढ़ी की रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भरतपुर के गढ़ कुम्हेर निवासी हरिओम (35) के रूप में हुई।

कैसे हुआ घटनाक्रम?

कॉन्स्टेबल हरिओम मंगलवार देर रात थाना परिसर में ही था।रात 1 बजे तक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे थाने के आसपास घूमते हुए देखा।कुछ देर बाद वह अचानक गायब हो गया और बाद में थाने की रेलिंग पर उसका शव लटका मिला।

सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

पुलिस को हरिओम के बिस्तर से एक सुसाइड नोट मिला।उसने लिखा – "किसी की गलती नहीं है... बच्चों का ध्यान रखना।"पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है।

पुलिस का बयान

एसपी जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा ने बताया कि हरिओम की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

अब आगे क्या होगा?

पुलिस परिवार और साथी पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की पड़ताल करेगी।हरिओम के मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल के तनाव या अन्य कारणों की जांच की जाएगी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

जयपुर ग्रामीण के आंधी थाने में कॉन्स्टेबल हरिओम ने आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया गया, लेकिन आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts