Wednesday, 12 March 2025

गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक न्यूट्री किट दी जाएगी – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी


गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक न्यूट्री किट दी जाएगी – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर सचिवालय में बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिकता के अनुसार "सुपोषण न्यूट्री किट" उपलब्ध करवाई जाए।

गर्भवती महिलाओं के लिए सुपोषण न्यूट्री किट योजना

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी की उपस्थिति में "सुपोषण न्यूट्री किट योजना" को प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को पौष्टिक भोज्य पदार्थों वाली न्यूट्री किट उपलब्ध करवाई जाए ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है और इस योजना के माध्यम से उन्हें संतुलित आहार प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत अब हफ्ते में 5 दिन मिलेगा दूध

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने "मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना" के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए सप्ताह में 3 दिन की बजाय अब 1 अप्रैल 2025 से 5 दिन दूध उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर समेकित बाल विकास सेवाओं के निदेशक ओ पी बुनकर, वित्तीय सलाहकार पदमचंद, अतिरिक्त निदेशक अनुपमा टेलर, उपनिदेशक डॉ. मंजू यादव सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts