Wednesday, 12 March 2025

राजस्थान पुलिस को मिले 54 नए पुलिस निरीक्षक, एडीजी कार्मिक सचिन मित्तल ने जारी किए आदेश


राजस्थान पुलिस को मिले 54 नए पुलिस निरीक्षक, एडीजी कार्मिक सचिन मित्तल ने जारी किए आदेश

जयपुर राजस्थान पुलिस में 54 नए पुलिस निरीक्षकों (Inspector) की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। एडीजी (कार्मिक) सचिन मित्तल ने इन नियुक्तियों की सूची जारी की।

क्या है मामला?

54 पुलिस उप-निरीक्षकों (SI) को पदोन्नति देकर पुलिस निरीक्षक (Inspector) बनाया गया है।पदोन्नति सूची में विभिन्न जिलों से अधिकारियों को शामिल किया गया है।राजस्थान पुलिस के विभिन्न विभागों और थानों में नई तैनाती के आदेश भी जल्द जारी किए जाएंगे।

एडीजी कार्मिक सचिन मित्तल ने क्या कहा?

"राजस्थान पुलिस बल की दक्षता और संचालन को और मजबूत करने के लिए 54 नए पुलिस निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और पुलिसिंग को और बेहतर बनाया जाएगा।"

जल्द जारी होगी तैनाती सूची

इन नए इंस्पेक्टरों की नियुक्ति के बाद अब जल्द ही उनकी तैनाती सूची भी जारी होगी।राजस्थान के विभिन्न जिलों और पुलिस यूनिट्स में इनका स्थानांतरण किया जाएगा।

राजस्थान पुलिस बल को और सशक्त बनाने के लिए 54 नए पुलिस निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इससे राज्य में पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

Previous
Next

Related Posts