भारतीय सेना के सूबेदार सुखराम बिश्नोई ढाका जाजीवाल बिशनोईया का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे दार्जिला पोस्ट (18500 फीट की ऊंचाई) पर तैनात थे, जहां छाती में दर्द होने पर उन्हें तुरंत नीचे लाया गया, लेकिन अचानक हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया।
शहीद सूबेदार सुखराम बिश्नोई का पार्थिव शरीर पहले 327 फील्ड हॉस्पिटल, छुआंगतांग में रखा गया था, जहां से आज दिन में 158 बेस हॉस्पिटल, बागडोगरा पहुंचने की संभावना है। इसके बाद सीधे उनके पैतृक गांव, जोधपुर लाया जाएगा।
भारतीय सेना और प्रशासन द्वारा शहीद सूबेदार सुखराम बिश्नोई को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। उनका बलिदान देश के प्रति उनकी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है।