श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्यामजी ने होली पर्व के अवसर पर विशेष पूजा और तिलक समारोह को लेकर श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि 13 मार्च रात 10 बजे से बाबा श्याम के दर्शन बंद कर दिए जाएंगे और 15 मार्च शाम 5 बजे से फिर से शुरू किए जाएंगे।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह निर्णय 14 मार्च को होली पर विशेष सेवा-पूजा और 15 मार्च को तिलक समारोह के चलते लिया गया है। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस कार्यक्रम के अनुसार बनाएं और दर्शन बंद होने की अवधि को ध्यान में रखें।
मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और बाबा श्याम के आशीर्वाद से अपनी यात्रा को सफल बनाएं। हर साल होली पर लाखों श्रद्धालु खाटूश्यामजी आते हैं, इसलिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इस बीच, 11 मार्च को श्याम बाबा के फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन हो गया। इस अवसर पर सूरतगढ़ की ओर से मंदिर में निशान चढ़ाया गया और विशेष भोग-आरती का आयोजन किया गया। लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की अरदास की।