Wednesday, 12 March 2025

RPSC ने विवादित सोशल मीडिया वीडियो पर लिया संज्ञान, कोचिंग संचालक से मांगा स्पष्टीकरण


RPSC ने विवादित सोशल मीडिया वीडियो पर लिया संज्ञान, कोचिंग संचालक से मांगा स्पष्टीकरण

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक विवादित वीडियो को लेकर गंभीर संज्ञान लिया है। आयोग ने वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति को पहचान कर स्पष्टीकरण मांगा है। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला?

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को जितेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने "आरएएस मुख्य परीक्षा पर प्रोफेसर ने किया जबरदस्त खुलासा" शीर्षक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।

इस वीडियो में एक तथाकथित विशेषज्ञ को RAS मुख्य परीक्षा का मूल्यांकनकर्ता बताया गया है, जो परीक्षा की गोपनीयता भंग करने का गंभीर मामला है। आयोग के अनुसार, यह कृत्य गोपनीयता उल्लंघन और वचन-पत्र के उल्लंघन के साथ-साथ आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है।

आयोग ने गिनाईं कानूनी धाराएं

आयोग ने बताया कि यह कृत्य निम्नलिखित कानूनी धाराओं के उल्लंघन की श्रेणी में आता है:

1️⃣ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (मेजर्स फॉर प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स इन रिक्रूटमेंट) अधिनियम, 2022 की धारा 5/10
2️⃣ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी)
3️⃣ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (आपराधिक विश्वासघात)
4️⃣ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 (सी) सपठित 2 (डब्ल्यू), धारा 72 एवं 72 ए

कोचिंग संस्थानों को चेतावनी

आयोग ने सभी कोचिंग संस्थानों और आमजन को आगाह किया है कि भविष्य में इस तरह की हरकतों से बचें। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाला कंटेंट प्रसारित करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

क्या होगी अगली कार्रवाई?

आयोग ने वीडियो बनाने और प्रसारित करने वाले कोचिंग संचालक से स्पष्टीकरण मांगा है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो आयोग संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगा।

    Previous
    Next

    Related Posts