केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सोमवार, 17 फरवरी को प्रस्तावित जयपुर दौरा स्थगित हो गया है। अमित शाह को JECC, जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के सम्मेलन में भाग लेने आना था, लेकिन अब वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
अब इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे। इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ और जयपुर की सांसद मंजू शर्मा भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में उपस्थित रहेंगे। राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सरकारी कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने और हिंदी भाषा को अधिक प्रभावी बनाने के मुद्दों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी अधिकारी, भाषा विशेषज्ञ, और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।