Friday, 21 February 2025

Rajasthan Budget 2025: अगस्त से पचपदरा रिफाइनरी होगी शुरू, पत्नी के साथ खरीदी प्रॉपर्टी सस्ती होगी, 1.25 लाख घरों में पाइपलाइन गैस, खनिजों की खोज के लिए बनेगी नई कंपनी, यहां पढ़ें बड़े ऐलान


Rajasthan Budget 2025: अगस्त से पचपदरा रिफाइनरी होगी शुरू, पत्नी के साथ खरीदी प्रॉपर्टी सस्ती होगी, 1.25 लाख घरों में पाइपलाइन गैस, खनिजों की खोज के लिए बनेगी नई कंपनी, यहां पढ़ें बड़े ऐलान

जयपुर, 17 फरवरी 2025 – राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश किया। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर जोर दिया गया। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, 15 शहरों में रिंग रोड, सवा लाख सरकारी भर्तियां और 1.50 लाख प्राइवेट नौकरियां निकालने की घोषणा की। राजस्थान में अब पत्नी के साथ खरीदी गई 50 लाख तक की प्रॉपर्टी सस्ती होगी। सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट की घोषणा की है।

Budget takeways

इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट की बड़ी घोषणाएं

  • जयपुर मेट्रो के नए फेज की घोषणा
  • 12,000 करोड़ की लागत से जयपुर मेट्रो के सेकंड फेज का विस्तार (सीतापुरा से अंबाबाड़ी, विद्याधर नगर तक)
  • जगतपुरा और वैशाली नगर में मेट्रो के लिए सर्वेक्षण होगा
  • जयपुर की सड़कों के लिए ₹250 करोड़ का अलग बजट
  • रोडवेज को 500 नई बसें, शहरी क्षेत्रों के लिए 500 अतिरिक्त बसें

औद्योगिक विकास की बड़ी घोषणाएं

  • निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और बेहतर बनाया जाएगा
  • अब 149 विभागीय परमिशन ऑनलाइन उपलब्ध होंगी
  • जयपुर (बिचून), भिवाड़ी, खैरथल-तिजारा में फ्लैटेड फैक्ट्री की व्यवस्था लागू होगी
  • दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़े 2 लॉजिस्टिक पार्क स्थापित किए जाएंगे
  • मौजूदा उद्योगों के आधारभूत संरचना उन्नयन के लिए ₹150 करोड़ का प्रावधान

पर्यटन विकास की बड़ी घोषणाएं

  • पर्यटन विकास के लिए ₹975 करोड़ का बजट आवंटित
  • धार्मिक पर्यटन स्थलों और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा
  • ₹100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित होगा
  • 6,000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी
  • 50,000 बुजुर्गों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा का लाभ मिलेगा
  • मंदिरों में भोग की राशि ₹3,000 होगी, पुजारियों का मानदेय ₹7,000 किया जाएगा

युवा विकास और रोजगार के लिए बड़ी घोषणाएं

  • राजस्थान में नई "राजस्थान रोजगार नीति 2025" लागू होगी
  • "विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना" की शुरुआत होगी
  • ₹2 करोड़ तक के लोन पर 8% ब्याज सब्सिडी दी जाएगी
  • उद्यमियों को ₹5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी
  • युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए "राजस्थान रोजगार नीति 2025" लाई जाएगी
  • सरकारी विभागों और राजकीय उपक्रमों में अगले वित्तीय वर्ष में 1,25,000 पदों पर भर्ती होगी

स्टार्टअप और कौशल विकास की बड़ी घोषणाएं

  • राज्य में 50,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा
  • वर्तमान में 5,000 से अधिक स्टार्टअप्स, जिनसे 36,000 युवा जुड़े हुए हैं
  • अगले साल 1,500 नए स्टार्टअप बनाए जाएंगे, 750+ स्टार्टअप्स को फंडिंग मिलेगी
  • हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में स्टार्टअप्स के लिए हेल्प डेस्क स्थापित होंगी
  • 1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनाई जाएंगी

Budget takeways

स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं

  • ₹3,500 करोड़ की लागत से "मां फंड" बनाया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े स्तर पर सुधार होंगे
  • "मां योजना" के तहत प्रदेश के बाहर भी इलाज की सुविधा मिलेगी
  • 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना में नए पैकेज जोड़े जाएंगे
  • सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों) पर डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई जाएगी
  • कारीगरों की आंखों की मुफ्त जांच करवाई जाएगी और जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे दिए जाएंगे
  • फिट इंडिया की तर्ज पर "फिट राजस्थान अभियान" शुरू होगा
  • प्रदेश में नई "आयुष नीति" लागू होगी

महिला एवं बाल विकास के लिए बड़ी घोषणाएं

  • "लखपति दीदी योजना" के तहत 20 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा
  • राजीविका मिशन के तहत महिलाओं को 1.5% ब्याज पर ₹1 लाख तक का लोन मिलेगा
  • आंगनवाड़ी केंद्रों पर अंतिम 5 महीने के लिए "मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना" लागू की जाएगी
  • बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के लिए 50 बेडेड "सरस्वती होम" बनाए जाएंगे
  • 10 जिला मुख्यालयों पर "गर्ल चाइल्ड केयर सेंटर" स्थापित किए जाएंगे
  • आंगनवाड़ी केंद्रों में सप्ताह में 5 दिन दूध दिया जाएगा

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अहम घोषणाएं

  • "राजस्थान नागरिक सुरक्षा कानून" लाया जाएगा
  • पुलिस विभाग को 1,000 नए गश्ती वाहन दिए जाएंगे
  • प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 1,500 नए पद सृजित किए जाएंगे
  • सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस मुख्यालय में "सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल एंड वॉर रूम" की स्थापना होगी
  • इस साइबर कंट्रोल सेंटर पर ₹350 करोड़ खर्च किए जाएंगे

सिंचाई के लिए बड़ी घोषणाएं

  • "राम जल सेतु लिंक परियोजना" के तहत ₹9,400 करोड़ के कार्य शुरू
  • "राजस्थान वाटर ग्रिड कॉरपोरेशन" की स्थापना होगी
  • नए कॉरपोरेशन के तहत ₹4,000 करोड़ के सिंचाई कार्य किए जाएंगे
  • 3.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में "ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम"
  • 50,000 नए तालाब बनाए जाएंगे
  • 20,000 किमी सिंचाई पाइपलाइन के लिए ₹900 करोड़ का अनुदान

किसानों के लिए बड़ा ऐलान

  • पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर ₹9,000 किया जाएगा
  • गेहूं के एमएसपी पर ₹150 प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा
  • "कृषि विकास योजना" के तहत ₹1,350 करोड़ के कार्य होंगे
  • "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना" में राज्य सरकार ₹50 करोड़ का योगदान देगी
  • मिड-डे मील और आंगनबाड़ी में श्री अन्न (बाजरा) के उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे
  • राज्य से 5,000 किसानों को दूसरे राज्यों में भ्रमण पर भेजा जाएगा
  • अगले साल "ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक समिट" का आयोजन किया जाएगा
  • Rajasthan Budget 2025 में FREE बिजली समेत ये हुई 5 बड़ी घोषणाएं
  • 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट फ्री बिजली

    मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत अब 150 यूनिट मुफ्त बिजली, पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ा जाएगा

  • 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा

    बजट 2025-26 में 1000 नए ट्यूबवेल और 500 हैंडपंप स्थापित करने की योजना

  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास के लिए 10 करोड़

    मरूस्थलीय क्षेत्रों (थार और अन्य रेगिस्तानी इलाकों) में सड़कों के लिए विशेष रूप से 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

  • 50 हजार कृषि और 5 हजार घरेलू बिजली कनेक्शन

    राज्य सरकार ने किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 हजार कृषि और 5 हजार घरेलू बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की है।

  • जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज के लिए 12,000 करोड़ रुपये

    जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज को गति देने के लिए सरकार ने 12,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।

    Previous
    Next

    Related Posts