Friday, 21 February 2025

भाजपा विधायक दल की बैठक: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- प्रदेश छू रहा विकास की नई ऊंचाइयां, विधायक करें बजट का प्रचार प्रसार


भाजपा विधायक दल की बैठक: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- प्रदेश छू रहा विकास की नई ऊंचाइयां, विधायक करें बजट का प्रचार प्रसार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। राज्य सरकार ने पिछले बजट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं और अल्प समय में ही उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में विकास की इस कड़ी को और आगे बढ़ाया जाएगा और सभी विधायकों को अपने क्षेत्र की बजट घोषणाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।

 राजस्थान में विकास कार्यों की स्थिति

पिछले बजट की घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन से जुड़े 99% प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में बजट घोषणाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है।डबल इंजन की सरकार (राज्य और केंद्र) के तालमेल से प्रदेश को नई योजनाओं और बजट के जरिए लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने विधायकों को दिए गए निर्देश

मुख्यमंत्री शर्मा ने विधायकों को निर्देश दिया कि वे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि जनहित के मुद्दों पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखा जा सके।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए ताकि आम जनता को उनकी जानकारी मिल सके।

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार "सबका साथ, सबका विकास" की भावना के साथ काम कर रही है।केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में कई बड़े विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे राजस्थान को नई गति मिल रही है।

कौन-कौन रहा बैठक में शामिल?

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा,संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग,मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य एवं विधायक गण विधायक दल की बैठक में मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts