राजस्थान सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें राज्य सरकार ने अंतिम निर्णय के लिए 4 महीने का समय मांगा। हालांकि, हाईकोर्ट ने सरकार को सिर्फ 3 महीने का समय देने की बात कही और निर्देश दिया कि भर्ती में यथास्थिति बनी रहेगी, यानी किसी को फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।
जस्टिस समीर जैन की अदालत में गुरुवार को सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया।अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) विज्ञान शाह ने अदालत को बताया कि सरकार को इस भर्ती पर अंतिम निर्णय लेने के लिए 4 महीने का समय चाहिए।सरकार ने आग्रह किया कि कोर्ट समय देते हुए याचिका का निपटारा कर दे।हाईकोर्ट ने कहा कि हम 4 महीने का समय नहीं दे सकते, लेकिन 3 महीने का समय दिया जा सकता है।
भर्ती प्रक्रिया में कोई नई नियुक्ति या फील्ड पोस्टिंग नहीं होगी।सरकार को 3 महीने में इस मामले में अंतिम निर्णय लेना होगा। यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अब सरकार को 3 महीने में भर्ती प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लेना होगा, जिसके बाद हाईकोर्ट आगे की कार्यवाही करेगा।
SI भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों को अब 3 महीने तक इंतजार करना होगा, क्योंकि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक तब तक कोई फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।