Saturday, 22 February 2025

गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायक निलंबित, कांग्रेस का विधानसभा में अनिश्चितकालीन धरना जारी, शनिवार को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन


गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायक निलंबित, कांग्रेस का विधानसभा में अनिश्चितकालीन धरना जारी, शनिवार को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन

राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विपक्षी विधायकों को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई। इस निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरना शुरू कर दिया, जो देर रात तक जारी रहा।

धरने के प्रयास असफल, कांग्रेस का विरोध जारी

संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने धरने पर बैठे विधायकों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वार्ता विफल रही।कांग्रेस विधायक अपने निलंबन को असंवैधानिक बताते हुए धरने पर अड़े रहे।

शनिवार को कांग्रेस का राज्यभर में प्रदर्शन

इंदिरा गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी और 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस शनिवार को राजस्थान के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी।प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला इकाइयों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे विरोध प्रदर्शन करें और भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं।

कांग्रेस विधायकों ने बजट सत्र के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।विधानसभा में इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस भड़क गई और सदन में हंगामा हो गया।हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।

अब आगे क्या?

कांग्रेस का शनिवार को सभी जिलों में प्रदर्शन होगा। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होगी, जहां कांग्रेस दोबारा सरकार को घेर सकती है।धरना कब तक चलेगा, इस पर कांग्रेस विधायक अभी फैसला नहीं ले पाए हैं।

Previous
Next

Related Posts