Saturday, 22 February 2025

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुनाव: मदन राठौड़ ने भरा नामांकन, निर्विरोध चुना जाना तय


राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुनाव: मदन राठौड़ ने भरा नामांकन, निर्विरोध चुना जाना तय

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए आज से प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित पांच प्रमुख नेताओं ने उनके प्रस्तावक के रूप में समर्थन दिया।

चुनाव प्रक्रिया:

  • शाम 4:30 बजे तक नामांकन भरे गए, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई।
  • शाम 5 से 6 बजे तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा।
  • यदि 6 बजे के बाद एक से अधिक उम्मीदवार रहेंगे, तो शनिवार को वोटिंग कराई जाएगी।

चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल को केंद्रीय पर्यवेक्षक और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी के साथ प्रदेश से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी निर्वाचन होगा, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हिस्सा लेंगे।

मदन राठौड़ का निर्विरोध चुना जाना तय

सूत्रों के अनुसार, मदन राठौड़ का प्रदेशाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। उन्हें 26 जुलाई 2024 को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया था और अब उन्हें संगठन का पूरा कार्यकाल दिया जा सकता है। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल पहले ही संगठन की बैठकों में यह संकेत दे चुके हैं कि मदन राठौड़ ही प्रदेशाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होंगे।

Previous
Next

Related Posts