जयपुर के अंबेडकर सर्किल पर टैक्सी ड्राइवर से मारपीट के मामले में शुक्रवार को दो FIR दर्ज करवाई गई। एक एफआईआर पीड़ित टैक्सी ड्राइवर मुकेश प्रजापत ने दर्ज करवाई, जबकि दूसरी कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दर्ज करवाई।
गुरुवार दोपहर अंबेडकर सर्किल पर एक टैक्सी की हल्की टक्कर एक एडवोकेट की कार से हो गई।इसके बाद कुछ वकीलों ने टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी।घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी वकीलों को रोकने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन वकील नहीं माने।ड्राइवर को बैरिकेड्स पर गिरा दिया गया, जिससे वह घायल हो गया।
पीड़ित टैक्सी ड्राइवर मुकेश प्रजापत ने वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग के अधिकारियों ने भी वकीलों पर FIR दर्ज करवाई।
ड्राइवर यूनियन और सरकारी अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर टैक्सी यूनियन ने प्रदर्शन किया और आरोपी वकीलों के खिलाफ नारेबाजी की।कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अशोक नगर थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की।विभाग के उप मुख्य निरीक्षक हरीशंकर और वरिष्ठ निरीक्षक चंद्रकांत पाकड़ भी थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर जांच करेगी।आरोपी वकीलों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।अगर मारपीट के दौरान सरकारी कर्मचारियों से भी बदसलूकी हुई है, तो आरोपियों पर और कड़ी धाराएं लग सकती हैं।इस घटना ने जयपुर में वकीलों के आचरण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।