Saturday, 22 February 2025

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: बोर्ड चेयरमैन को भी मिला मंत्री का दर्जा, जिले के प्रभारी मंत्री नियुक्त


राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: बोर्ड चेयरमैन को भी मिला मंत्री का दर्जा, जिले के प्रभारी मंत्री नियुक्त

राजस्थान सरकार ने बोर्ड चेयरमैनों को मंत्री का दर्जा देते हुए उन्हें जिलों का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। इस फैसले के तहत 6 बोर्ड चेयरमैनों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

किन नेताओं को मिली प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी?

जसवंत विश्नोई,सीआर चौधरी,राजेन्द्र नायक,ओंकार सिंह लखावत, प्रहलाद टाक,राम गोपाल सुथार और अलवर जिले का प्रभार अभी भी किरोड़ी लाल मीणा के पास रहेगा।

बोर्ड चेयरमैनों को मंत्री का दर्जा क्यों?

सरकार ने विभिन्न जिलों में प्रशासनिक समन्वय मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया।बोर्ड चेयरमैन अब मंत्री के रूप में जिलों की योजनाओं और विकास कार्यों की निगरानी करेंगे। इससे सरकार की नीतियों को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा।

सरकार के इस फैसले के क्या मायने हैं?

राजनीतिक रूप से यह कदम भाजपा सरकार के लिए अहम साबित हो सकता है, क्योंकि इससे पार्टी के विभिन्न नेताओं को महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। बोर्ड चेयरमैनों को मंत्री का दर्जा देने से उनका प्रभाव बढ़ेगा और जिलों में प्रशासनिक कार्यों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।

    Previous
    Next

    Related Posts