राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 परीक्षा से जुड़े विवाद में हाईकोर्ट ने सरकार को 2 महीने का समय दिया है, लेकिन फील्ड पोस्टिंग पर रोक जारी रहेगी। हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार भर्ती को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगी, लेकिन अंतिम निर्णय के बाद उसे अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी होगी। अब मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी।
गुरुवार को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से 4 महीने का समय मांगा था ताकि भर्ती को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सके।हाईकोर्ट ने इसे बहुत अधिक समय बताते हुए कहा कि दो महीने में निर्णय लिया जा सकता है।कोर्ट ने कहा कि यदि जरूरत होगी तो 3 महीने तक का समय दिया जा सकता है, लेकिन अंततः सरकार को 2 महीने में निर्णय लेने का निर्देश दिया गया।
याचिकाकर्ता चाहते हैं कि SI भर्ती 2021 को पूरी तरह रद्द किया जाए।एसओजी (SOG), पुलिस मुख्यालय, एजी और कैबिनेट सब-कमेटी भी भर्ती को रद्द करने की सिफारिश कर चुके हैं।
ट्रेनिंग ले रहे सब-इंस्पेक्टर्स ने कहा कि पेपर लीक में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है।उन्होंने इस नौकरी के लिए अन्य सरकारी नौकरियां छोड़ी हैं, इसलिए भर्ती रद्द होने से उनके साथ अन्याय होगा।
SI भर्ती 2021 परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद एसओजी ने जांच की।जांच में कई डमी कैंडिडेट्स के परीक्षा में बैठने का मामला सामने आया।फर्जीवाड़ा करके कई अभ्यर्थियों ने नौकरी हासिल कर ली थी।अब तक करीब 50 ट्रेनी SI को एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
अब राज्य सरकार को 2 महीने के भीतर भर्ती को लेकर अपना अंतिम निर्णय लेना होगा। इसके बाद 2 मई को हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई होगी।इस फैसले से SI भर्ती 2021 से जुड़े अभ्यर्थियों को अभी राहत नहीं मिली है, क्योंकि फील्ड पोस्टिंग पर रोक जारी रहेगी और सरकार के निर्णय का इंतजार करना होगा।