लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सांसद एवं विधायक कोष से स्वीकृत विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए ताकि आमजन को इनका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लंबे समय तक परियोजनाएं लटकने से जनता को असुविधा होती है और विकास कार्यों का मकसद अधूरा रह जाता है।
लोकसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को कोटा जिला परिषद सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिनमें निम्नलिखित प्रमुख बिंदु शामिल हैं:
सिंचित क्षेत्र विकास (CAD) विभाग को नहरों के समानांतर सर्विस रोड की मरम्मत, छोटी पुलिया और नालों की सफाई के एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
श्रम विभाग को श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।बूडादीत सूर्य मंदिर, डाढ़देवी मंदिर और मथुराधीश मंदिर से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बूडादीत सूर्य मंदिर के विकास की डीपीआर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजी गई है।डाढ़देवी मंदिर के लिए 12.49 करोड़ और श्री मथुराधीश मंदिर के लिए 66.57 करोड़ की डीपीआर कोटा विकास प्राधिकरण ने पर्यटन विभाग को भेजी है।सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां अंडरपास बनाने के प्रयासों की समीक्षा की।जल संसाधन विभाग से परवन-अकावद पेयजल एवं नौनेरा वृहद परियोजना की जानकारी ली। खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
लोकसभा अध्यक्ष ने जिला परिषद, जेवीवीएनएल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, वन, खेल, पर्यटन, खनन सहित विभिन्न विभागों के कार्यों और बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस समीक्षा बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं: संयुक्त सचिव, लोकसभा सचिवालय गौरव गोयल,संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत आईजी, कोटा रेंज रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर, कोटाडॉ. रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन,पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर उपस्थित रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्पष्ट किया कि सांसद एवं विधायक कोष के तहत स्वीकृत सभी कार्यों को समय पर पूरा करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों की प्रगति पर लगातार नजर रखने और लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।